Bajaj avenger 400 शानदार फीचर्स और दमदार लुक के लॉन्च होगा,जाने कीमत

बजाज के नई एवेंजर में 373.3सीसी का पावरफुल इंजन होगा जो 34bhp का ताकत जनरेट करेगा

इंजन की बात करें तो इस बाइक में 373.3cc सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड DTS-I इंजन लगाया जाएगा।

बाइक 6 स्पीड गियर ट्रांसमिशन गियर बॉक्स से लैस होगी।जो हाई-वे पर आरामदायक का राइडिंग का मजा देगी।

नई बजाज अवेंजर 400 बाइक 1 लीटर फ़्यूल में 25 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है। 

इस बाइक में 12.8 लीटर का फ़्यूल टैंक है और इसकी टॉप स्पीड 88 किलोमीटर प्रति घंटा है। 

बजाज एवेंजर 400 की कीमत लगभग 1.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रह सकती है।